अगर आप ब्लॉगर है और आपको ब्लॉग्गिं के बारे में ज्यादा कुछ नहीं पता, तो ये 3 Best Free Chrome Extensions आपके लिए बहोत helpful होंगे, ये Extensions आपके लिए Blogging को कुछ हदआसान कर देंगे।
आपको जो मै 3 Best Free Chrome Extensions बताऊगा वो सिर्फ नए Bloggers के लिए ही नहीं बल्कि उन्हें कोई भी उसे कर सकता है मेरा मतलब है इन्हे बहोत से ब्लॉगर Use करते है अपने Blogging के काम को आसान बनाने के लिए.
तो चलिए जानते है कोनसे वो 3 Best Free SEO Extensions है जो आपके SEO के Work को भी आसान कर देते है
ये भी पढ़े
- 3 Best Free Keyword Research Tools
- SEO Friendly Article कैसे लिखे
- Backlink क्या है और High Quality Backlink कैसे बनाये
Best Free Chrome Extensions For SEO
हो सकता है जो Extensions मै आपको बता रहा रहु, उसके बारे में आपने पहले से आपको पता हो या आप इन्हे पहले से Use करते है, लेकिन मै सिर्फ इतना कह सकता हु की ये 3 Extensions आपकी SEO में बहोत Helpful हो सकते है.
1. Ubersuggest Extension
आपने Ubersuggest के बारे में तो सुना ही होगा, लेकिन अगर ना भी सुना हो, तो ये एक SEO Tool है जो Neil Patel का है अगर आप इसकी Website पे जायेंगे तो ये टूल आपको रोजाना के 3 Searches ही Free देगा।
लेकिन इस टूल का Extension भी है जो आप अपने Chrome या दूसरे किसी Browser में Add कर सकते है, इस Ubersuggest एक्सटेंशन को ऐड करने के बाद से आप Google पर कुछ भी Search करेंगे तो यह आपको उस Keyword का Search Volume कितना है इससे Related Keyword कोनसे कोनसे है और उनका उन Keywords का Search Volume कितना कितना और उसकी Keyword Difficulty क्या है सबकुछ आपको सिर्फ Search करने पर ही बता देगा।
और अगर आप किसी Website को ओपन करके Ubersuggest के Extension पर Click करेंगे तो ये आपको उस Website पे Monthly Traffic, Organic Keywords, Domain Authority, Backlinks, Keyword Ranking और Traffic कोन कोन सी Country आरहा, ये सारी जानकारी एकसाथ निकाल के दे देगा।
इसलिए आप समझ सकते है की Ubersuggest Extension आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.
2. MozBar Extension
Moz के बारे में आप जरूर जानते होंगे, अगर नहीं भी जानते हो तो ये एक All In One SEO Tool है जिसको लगभग सभी Bloggers Use करते है ज्यादातर इस टूल का इस्तेमाल किसी भी Website की DA (Domain Authority), PA (Page Authority) और Spam Score को चेक करने के लिए किया जाता है.
लेकिन Moz का अपना एक Extension भी है जो MozBar के नाम से है MozBar को Add करके Login करने के बाद से MozBar Extension आपको जो भी Website या Keyword आप Search करेंगे और जो Results आएंगे उसके निचे उन Websites का DA & PA आपको दिखा देगा।
इसका फायदा ये है की अगर आप अपने Blog के लिए Backlinks बनाते है तब उन दूसरी Websites का DA, PA और Spam Score जरूर चेक करते होंगे और अगर आपके पास MozBar Extension Add होगा हो आपको बार बार DA, PA और Spam Score चेक करने के लिए Moz की Website पर जाना नहीं पड़ेगा MozBar आपको उन Sites का DA, PA और Spam Score ऐसे ही बता देगा।
इसलिए आप समझ सकते है की MozBar Extension आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.
3. SEO Minion Extension
SEO Minion इसके नाम से ही पता चल जाता है की ये एक SEO Ext. है इसकी मदद से आप किसी भी Website का On Page SEO, Links, Broken Links, SERP Preview और SERP Location. ये सबकुछ आप सिर्फ 1 ही Extension की मदद से Check कर सकते है बस Single Click में.
इसलिए आप समझ सकते है की SEO Minion Extension आपके लिए कितना फायदेमंद हो सकता है.
Disclaimer -
ये पोस्ट कोई Promotional Post नहीं है इस Article में सिर्फ उसनी Tools और Extension के बारे में बताया गया है जो Helpful है और Blogging को कुछ हद तक आसान बनाने में मदद करते है…
0 Comments: